इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो भी ऐसी की जो आपको हिला के रख देने वाली है। इस घटना के बारे में सुन लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहा 17 साल की लड़की के साथ मंगलवार रात को 9 लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा हैं की पीड़िता अपनी सहेली की शादी में शामिल होने गई थी।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झालावाड़ के अकलेरा थानाधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुई। कुछ घंटों बाद वह बुधवार तड़के घर लौटी जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। सभी नौ आरोपी पीड़िता के परिचित हैं और उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़िता रात करीब 10 बजे सहेली से मिलने के लिए घर से निकली थी, जिसकी शादी हो रही थी। रात करीब 11.30 बजे वह शादी समारोह स्थल से बाहर निकली और शौच के लिए पास के खेत में गई। इसी दौरान 9 युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।
किया गैंगरेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की उम्र 20 साल के आसपास है। पीड़िता जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को लगा कि वह सहेली की शादी समारोह में व्यस्त होगी। आरोपियों ने नाबालिग के साथ 6 घंटे से अधिक समय तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता को उसी खेत में छोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान नाबालिग बेहोश हो गई। उसे जब होश आया तो वह घर लौटी। उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। पीड़िता सुबह करीब 6.30 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंची और उसने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
pc-ndtv raj
You may also like
बहराइच में भेड़ियों के बाद कुत्तों का कहर, 'हनुमान' बनकर आए बंदर ने मासूम को आदमखोर झुंड से बचाया
कल का मौसम 2 मई 2025: दिल्ली से लेकर बिहार-राजस्थान तक... बदलने वाला है मौसम का मिजाज, आंधी बारिश का अलर्ट!
इस लिस्ट में दूर-दूर तक पाकिस्तान की टक्कर में नहीं है भारत, चीन-अमेरिका भी हैं पीछे
Controversy Over Ajaz Khan's Show 'House Arrest' : अब एजाज खान के शो 'हाउस एरेस्ट' को लेकर विवाद, अश्लीलता देख भड़के लोग, निशिकांत दुबे बोले होगी कार्रवाई
समुद्र किनारे महिला को मिली एक अजीब चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना 〥