Next Story
Newszop

Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने रच डाला नया इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू के बाद से ही क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। वह से जिस मैच में उतर रहे हैं उस मैच में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में वह भले ही दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हो, मगर वह इतिहास रचने में कामयाब रहे। वैभव ने पहली पारी में 14 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़ा। अब आप सोच रहे होंगे अर्धशतक जड़कर कोई खिलाड़ी कैसे इतिहास रच सकता है। तो बता दें, वैभव ने इस बार कमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से किया है।

जी हां, वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में 2 विकेट भी लिए थे। इसी के साथ वह यूथ टेस्ट में 15 साल की उम्र से पहले अर्धशतक और 2 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (15 वर्ष, 167 दिन) थे। मिराज दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी थे। वहीं भारत की ओर से यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।

pc- hindustan

Loving Newspoint? Download the app now