इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मॉनसूनी भारी बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है। पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश का दौर रूका हुआ है। हालांकि कई कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं कल यानी शनिवार 26 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटने वाला हैै। यह मॉनसून की बारिश का चौथा दौर होगा जब पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला चलेगा। मौसम विभाग की ओर से अगले चार पांच दिन तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
आज 11 जिलों में अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो मॉनसून की बारिश का ताजा अपडेट जारी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी से अति भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले शामिल है। कल शनिवार 26 जुलाई को प्रदेश के 20 जिलों में भारी में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
जानिए कहां होगी अति भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
pc- firstindianews.com
You may also like
नींद ˏ में गलती से दबा बटन, बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
नोटों ˏ के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम, सीन देख उडे पुलिस के होश
दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश, यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी अलर्ट; जानें हिमाचल-उत्तराखंड का हाल
जाने ˏ अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
36.1 ओवर, 429 रन और दोनों पारियों में शतक, 214 रन के बावजूद वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने इज्जत मिट्टी में मिला दी