इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का कहर जारी हैं, लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी होने लगी है। इसी बारिश के कारण कोटा जिले की रामगंज मंडी तहसील में बारिश के पानी ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है। आज भी तमाम सड़कें और रास्ते बारिश के पानी में डूबे हुए हैं, कई सड़कों पर आवागमन बंद है।
शुक्रवार शाम से बारिश की रफ्तार धीमी है और सिर्फ रिमझिम फुहारे ही पड़ रही हैं, इस वजह से कई रिहायशी बस्तियों से पानी हट गया है, रामगंज मंडी का इलाका लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का निर्वाचन क्षेत्र है।
ओम बिरला ने ट्रैक्टर पर बैठकर प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था, जबकि राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर अपने क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं, अगर आज तेज बारिश होती है तो यहां लोगों की मुसीबतें और बढ़नी तय है, बारिश के पानी ने यहां हाहाकार मचा रखा है।
pc- patrika news
You may also like
इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी, लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
चीन में दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज
देबाशीष मोहंती : टीम इंडिया का पेसर, जिसके चर्चित एक्शन और स्विंग बॉलिंग ने किया था कमाल
चीन में 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या 1.1 अरब से अधिक हुई