इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में एसआईआर करवा रहा है। इसके दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे चरण के एसआईआर के ऐलान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर एसआईआर को लेकर हमलावर हो गए हैं। राजस्थान पीसीसी चीफ डोटासरा ने एसआईआर समेत तमात मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा सरकार को घेरा है।
खबरों की माने तो डोटासरा ने कहा कि भाजपा की मंशा पंचायत और निकाय चुनावों को टालकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने की है। चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया था कि जहां चुनाव नहीं होने हैं, केवल वहीं एसआईआर कराई जाए, लेकिन राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव होने हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को लिखकर एसआईआर कराने की मंजूरी मांगी है।
भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राजस्थान पीसीसी चीफ ने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा का असली मकसद वोट चोरी करना और चुनावों को आगे बढ़ाना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन का नारा सिर्फ पंचायत और निकाय चुनावों को टालने के लिए दिया गया है।
pc- bhaskarhindi.com
You may also like
 - इजरायल का यह कैसा बदला, 1 सैनिक मरा तो 100 फिलिस्तिनियों को मार गिराया, गाजा में कोहराम
 - राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, रोहित शर्मा ने बदल दिया भारत के व्हाइट-बॉल क्रिकेट का चेहरा
 - सुपर कप: चेन्नईयिन एफसी पहली बार डेम्पो स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ खेलेगी
 - यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' नहीं हुई डिले, अपने तय समय पर होगी रिलीज
 - महिला वर्ल्ड कप: शेफ़ाली वर्मा आउट हुईं, ऑस्ट्रेलिया ने रखी है 339 रन की चुनौती





