इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार लोगों को राहत देने जा रही है। प्रदेश के शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक विशेष शहरी सेवा शिविर-2025 आयोजित किए जा रहे हैं, इन शिविरों में जमीन से जुड़े कई काम होंगे।
जानकारी के अनुसार इन शिविरों में आमजन को पट्टे जारी करने, लीज राशि जमा करने, फ्री होल्ड के मामलों के निस्तारण, भूखंडों के पुनर्गठन और उपविभाजन की मंजूरी, भू-उपयोग परिवर्तन, निकाय क्षेत्रों में ले-आउट योजना अनुमोदन, भवन निर्माण की स्वीकृति, खांचा भूमि आवंटन और नियमितीकरण जैसी बीस से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविरों में इस बार आमजन को बड़ी छूट भी मिलेगी, 2025-26 तक की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में सौ प्रतिशत की छूट दी जाएगी, फ्री होल्ड पट्टों पर साठ प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, पुनर्गठन शुल्क में ढाई सौ वर्गमीटर तक पचहत्तर प्रतिशत, पांच सौ वर्गमीटर तक पचास प्रतिशत और एक हजार वर्गमीटर तक पच्चीस प्रतिशत की छूट रहेगी।
pc- ndtv raj
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट