इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता और राजपूत समाज के जाने पहचाने नाम कुछ दिनों पूर्व ईडी की कार्रवाई से चर्चा में थे और अब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर। इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है। श्री राजपूत सभा ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए प्रताप सिंह को पत्र लिखकर सार्वजनिक माफी की मांग की है। बता दें, सभा ने इसे राजपूत समाज की मर्यादा और नारी अस्मिता पर हमला बताया।

कैसे शुरू हुआ विववाद
आपको बता दें, यह विवाद तब शुरू हुआ जब खाचरियावास ने ईडी के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार पर मंदिर के लिए आवंटित 100 करोड़ रुपये काटने का आरोप लगाते हुए दीया कुमारी पर आईफा के दौरान शाहरुख खान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रताप सिंह खाचरियावास को श्री राजपूत सभा ने एक पत्र लिखते हुए कहा कि आपके द्वारा एक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के संदर्भ में कड़ा विरोध। महोदय, खेद के साथ कहना पड रहा है कि आप जैसे नेता, पार्टी तुष्टिकरण के लिए राजपूत समाज की मर्यादा को खराब करें यह बिलकुल भी आपको शोभा नहीं देता है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जयपुर में बुधवार को ईडी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान प्रताप सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोविंद देवजी मंदिर के लिए दिए गए 100 करोड़ रुपए काट दिए। इसके विरोध में वे पूरे राजस्थान में पदयात्रा करेंगे। प्रताप सिंह ने कहा कि आईफा अवार्ड्स के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन मंदिर के लिए आवंटित राशि काट दी। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी।
pc- rajasthanlink.com,wikipedia.org, dailyo.in,
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान