Joke 1:
पत्नी – अजी, एक बात बताओ।।
आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो
औरत को क्या मिलते है ?
पति – बंदर मिलते है बंदर…
पत्नी – ये तो गलत बात है,
तुम्हें तो यहाँ भी अप्सरा और वहाँ भी अप्सरा,
और हमें तो यहाँ भी बंदर और वहाँ भी बंदर…
Joke 2:
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिये व्हॉट्सएप पे टाईप किया –
कैसा है सिरदर्द ?
पर गलती से टाईप हो गया –
कैसी हो सिरदर्द ?
पति महोदय का ऑफिस छूटे
4 घंटे हो गये, पर घर नहीं जा रहे है ।

Joke 3:
पप्पू पानी की टंकी खरीदने गया ।
पप्पू – चाचा वो काली वाली 5000 लिटर की टंकी कितने की है ?
चाचा – 3000 रू. की…
पप्पू – और ये पतली वाली ?
चाचा – हद कर दी यार, तुम तो बड़े बैगेरत इंसान हो
वो हमारी बैगम है बुर्के में…
Joke 4:
अमेरिका 🇺🇸 में जब लाईट जाती है तो वो बिजली विभाग में फोन करते है ।
जापान 🇯🇵 में जब लाईट जाती है तो वो पहले फ्यूज 🖲 चेक करते है ।
और जब हमारे
भारत 🇮🇳 में लाईट जाती है तो
सबसे पहले बाहर निकलकर चेक करते है कि,
“सबकी गई है न”
फिर राहत की सांस लेते है ।

Joke 5:
संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया ।
जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,
तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?
संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,
पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है,
फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और
दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…
तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?
जज – सिम्पल सी बात है,😬 जिस तरफ 2 🚶♂️🚶♂️ आदमी थे, नुकसान कम होता…🤔
संता – बिलकुल सही… ✔️ मैंने भी यही सोचा…
पर वो 2 🚶♂️🚶♂️ आदमी मेरी गाड़ी 🚙 देखकर बारात में घूस गये…
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू