जयपुर। राजस्थान में चार अधिकारियों को अन्य सेवा से आईएएस बनाया गया है। इसके लिए नीतीश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेंद्र कुमार मंघानी और नरेश कुमार गोयल का चयन हुआ है। ये चारों ही अधिकारी सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में अन्य सेवा से आईएएस बने नीतीश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेंद्र कुमार मंघानी और नरेश कुमार गोयल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह बेहद गंभीर और आश्चर्यजनक है कि सरकार को एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी में कोई भी योग्य अधिकारी नहीं मिला! लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी इसीलिए जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं, ताकि सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सके और सबको आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिल सके।
चयन प्रकिया में हमेशा योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर सभी वर्गों के योग्य अधिकारियों को समान अवसर दिया जाता रहा है, लेकिन प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केवल सामान्य वर्ग से ही चारों सीटें भर दी गई। यह खुलेआम जातिवादी मानसिकता के प्रदर्शन का मामला है। 36 कौम का वोट लेकर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार की जवाबदेही जातिवादी सोच वाले अफसरों के प्रति नहीं, जनता के प्रति है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दिल्ली-एनसीआर में बनेगा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू!
डल झील पर पहली बार होगा खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन, खिलाड़ियों ने बताया ऐतिहासिक कदम
बिना पैसे लगाए कमाएं लाखों! घर बैठे शुरू करें ये 5 शानदार बिजनेस आइडिया
फोटोग्राफी के समय सामाजिक सरोकारों व मानवीय संवेदनाओं का रखें ख्याल : प्रो डॉ मनोज मिश्रा
थाना परिसर में अश्लील डांस पर थानाध्यक्ष समेत 9 पुलिस कर्मी निलंबित