इंटरनेट डेस्क। नाटो ने ब्रिक्स में शामिल देशों को रूस- यूक्रेन जंग को लेकर एक चेतावनी दे डाली है। नाटो की ओर से ये ब्रिक्स देशों को ये चेतावनी रूस के साथ व्यापारिक संबंध बनाए रखने की स्थिति में जारी की गई है।
खबरों के अनुसार, नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने अमेरिका की संसद में रूस- यूक्रेन जंग के संबंध में कहा कि भारत, ब्राजील और चीन से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति वार्ता पर गंभीरता से सोचने के लिए मनाने की अपील भी की है।
इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि मेरा भारत, चीन और ब्राजील के नेताओं से आग्रह है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें क्योंकि यह संकट आपके देश पर बहुत भारी पड़ सकता है। नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने इस संबंध में चेतावनी भरे लहजे में बोल दिया कि अगर रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हुआ तो इन देशों पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। नाटो के महासचिव ने ब्रिक्स देशों को इस दौरान कहा कि कृपया पुतिन को फोन करें और कहें कि अब समय आ गया है कि वह शांति वार्ता को गंभीरता से लें। वरना ब्राजील, भारत और चीन को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दी थी धमकी
आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से जंग चल रही है। इस जंग के कारण दोनों ही देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ओडिशा छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर एबीवीपी का नाहन में प्रदर्शन
मंडी जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सर्व स्वयंसेवक निभा रहे उल्लेखनीय भूमिका
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 4,782 लाभार्थियों को घर-घर पहुंचाया पोषणयुक्त राशन
मां-बेटे को धमकाने वाले पिता का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, जिलाधिकारी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
कोलकाता में हॉकर्स को मिलेगा पहचान पत्र, पंजीकृत रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को बड़ी राहत