खेल डेस्क। कप्तान शुभमन गिल (90) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके ही घर में शिकस्त दी। गिल ने केवल 55 गेंदों पर ये अर्धशतकीय पारी खेली।
इस पारी के दौरान गिल ने दस चौके और तीन छक्के लगाए। इस पारी के दम पर गिल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। इस पारी से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह 25 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास में इतने रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 26 साल की उम्र से इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में तीन हजार रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। गिल ने 108 पारियों में अपने 3500 रन पूरे किए।
इसके साथ ही वह केएल राहुल (91 पारियां) के बाद ये इतने रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भी 25 साल की उम्र में इतने आईपीएल रन नहीं बना सके थे।
गिल और साई ने पहले विकेट के लिए की 112 रनों की साझेदारी
सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात की ओर से गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। ये आईपीएल में गिल- सुदर्शन की की छठी शतकीय साझेदारी थी। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन इस मैच में बनाए।इसके साथ ही साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है।गिल और सुदर्शन के अलावा जोस बटलर ने मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन का योगदान दिया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Liverpool Clinch Historic 20th Premier League Title with 5-1 Win Over Tottenham
आईपीएल 2025: एमआई के पास 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर फिर से वर्चस्व कायम करने का मौका
पहलगाम आतंकी हमला: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुलाया विधानसभा का एक-दिवसीय विशेष सत्र
महाराष्ट्र के भंडारा में हादसा, कार की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत
शादी के महज एक दिन बाद दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म. दूल्हे ने साथ रखने से किया इनकार. फिर ⤙