इंटरनेट डेस्क। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोंथा का प्रभाव राजस्थान में भी देखने का मिल रहा है। इसके प्रभाव से आज और कल प्रदेश में कई जिलों में तेज से भारी बारिश हुई। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे दिन का तापमान 8 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के मुमाबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोंथा तब्दील हो चुका है। आगामी 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसी प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
कोटा और उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। राहत की बात ये है कि कल से बारिश में कमी आने के आसार हैं। दक्षिणी और पूर्वी भागों में हल्की बारिश 30 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।
बारिश से बढ़ा सर्दी का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Bro Code: रवि मोहन की फिल्म के नाम पर दिल्ली HC की रोक, एक्टर बोले- प्रचार से मना किया, तब शुरू हुआ विवाद

IND vs AUS: टॉस हारते ही सूर्या को लगा बड़ा झटका, टीम का धाकड़ खिलाड़ी 3 टी20 से हुआ बाहर, अर्शदीप फिर बाहर

अब आसानी से बदलेगी M2M सिम की ओनरशिप, सरकार ने बनाया नया फ्रेमवर्क

अगरˈ चाबी लगी कार चोरी हो जाए तो मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?जानिए क्या हैं नियम﹒

इस्तांबुल वार्ता असफल: पाकिस्तानी मंत्री तरार बोले,' अफगान तालिबान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे हम'





