अगली ख़बर
Newszop

Birthday Special: विराट कोहली के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं ये पांच रिकॉर्ड, टूट पाना है लगभग असंभव

Send Push

खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन यानी 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में विराट कोहली ने अपने शानदार खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित की है। उनकी गिनती आज दुनिया के महान खिलाड़ियों में होने लगी है। विराट कोहली के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। आज हम हम आपको उनके पांच बड़े रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

image

विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेल इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। वह वनडे में कुल 51 शतकीय पारियां खेल चुके हैं।

image

वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में पूरे किए 10000 रन

वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 10000 रनों का आंकड़ा हासिल करने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। सचिन ने 259 वनडे पारियों में अपने दस हजार रन पूरे किए थे। वहीं विराट कोहली ने केवल 205 पारियों में ही वनडे में उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम ही वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 प्लस रनों की पारियां खेलने का विश्वि रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वनडे में ऐसी 70 पारियां खेली हैं।

वर्ल्ड कप के एक एडिशन में बनाए है सर्वाधिक रन

वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 95.62 के बेहतरीन औसत के साथ सर्वाधिक 765 रन बनाए थे। विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने का भी विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सात बार कर चुके हैं।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें