खेल डेस्क। कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 114) और यशस्वी जायसवाल (87) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गिल (114) और रवींद्र जडेजा (41) नाबाद रहे।
कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का ये इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा शतक है। ये गिल का इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरा शतक है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले देश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 147 और इससे पहले धर्मशाला में 110 रनों की पारी खेली थी।
इस प्रकार वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 मैचों में शतक लगाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं। शुभमन गिल का ये 7वां टेस्ट शतक है।
मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद करुण नायर ने यशस्वी जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी की, लेकिन 31 रन बनाकर नायर भी पवेलियन लौट गए।
शतक से चूके यशस्वी जायसवाल
यशस्वी ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 66 रन जोड़े। हालांकि यशस्वी जायसवाल अपना शतक पूरा नहीं कर सके। वह 87 के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। गिल (114) और रवींद्र जडेजा (41) छठे विकेट के लिए अभी तक 99 रन की साझेदारी कर चुके हैं। दूसरे दिन दोनों ही बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
शारीरिक कमजोरी में असरदार औषधि 'बला', मांसपेशियों और नसों को देती है मजबूती
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- '12 साल…'
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी
गोदारा के साथी की फैक्ट्री में बनते थे विदेशी ऑटोमैटिक हथियार, जानिए कैसे सिपाही का बता बना क्रिमिनल गैंग का सप्लायर
4 July 2025 Rashifal: इन अविवाहित जातकों को मिल सकता है विवाह का प्रस्ताव, इन्हें मिलेगा धन लाभ