इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर बांध लबालब हो चुके हैं। गुरुवार को प्रदेश के जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी जिलों में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात देखने का मिली है। तेज बरसात से टोंक के बीसलपुर बांध में अच्छी मात्रा में पानी आ चुका है।
प्रदेश के लोगों को अभी भारी बारिश का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आज राजधानी जयपुर के साथ ही दौसा और टोंक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों (गंगानगर को छोडक़र) में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है। एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना होने के कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में अगले 4-5 दिन कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी इस दौरान मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 33.9 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 32.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 29.9 डिग्री, अजमेर में 31.3 डिग्री, अलवर 33.8 डिग्री, बाड़मेर में 32.0 डिग्री, जैसलमेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 32.1 डिग्री, बीकानेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 35.5 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Vivo T3 5G की इतनी बड़ी छूट पहली बार! ऑफर पाने का तरीका जानिए
मोदी सरकार की धमाकेदार योजना! अब हर बेरोजगार युवा को मिलेगी नौकरी और हर महीने पैसे!
रूस से तेल ख़रीदने पर भारत के ख़िलाफ़ यूएस के 500 फ़ीसदी टैरिफ़ की चर्चा
Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी का क्या है महत्व? जानिए पूजा का सही समय
मजार की उम्र बनी विवाद की जड़! जयपुर के महारानी कॉलेज में 5, 25 या 125 साल पुरानी होने का दावा, जल्द उठेगा सच्चाई से पर्दा