इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में 13वें संविधान संशोधन विधयेक को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस विधेयक में पीएम, सीएम या फिर किसी मंत्री को गंभीर आरोपों में तीस दिन या उससे ज्यादा तक हिरासत में रखा जाता है तो उसकी सदस्यता स्वत समाप्त हो जाएगी का प्रावधान है।
इस संबंध में अब पीएम मोदी की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आज बिहार में लोगों को संबोधित करते हुए बोल दिया कि ऐसा विधेयक लाने में आखिर क्या गलती है। जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर पीएम की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए।
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इतने सालों से हम सत्ता में हैं, लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। वहीं कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया तो करप्शन की एक सीरीज ही चली। पीएम मोदी ने इस इस दौरान कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को यदि अंजाम तक पहुंचाना है तो भी कार्रवाई के दायरे से बाहर नहीं होना चाहिए।
PC:ddnews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एक-दूसरे की टांग खींचने में लगी है राजद और कांग्रेस : प्रदीप भंडारी
अफगान पुलिस ने राष्ट्रव्यापी अपराध अभियान में 42 संदिग्धों को गिरफ्तार किया
गौरव खन्ना होंगे बिग बॉस-19 का हिस्सा, दोस्त की स्टोरी से हुआ कंफर्म
डीपीएल 2025 : बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स की नौ विकेट से जीत
बिहार : गेसिंग रैकेट का भंडाफोड़, वॉकी-टॉकी से पुलिस की निगरानी कर रहे थे आरोपी, 17 गिरफ्तार