इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। अब यहां साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की एक 18 साल की छात्रा के साथ जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। ये घटना 12 अक्टूबर की देर रात की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार आरोपियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में उसकी टी-शर्ट फाड़ दी। इसके बाद पैंट उतारने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चारों आरोपी फरार हैं। शिकायत पर पुलिस ने बताया कि पीड़िता बीटेक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। घटना से कुछ दिन पहले आर्यन यश नाम के एक व्यक्ति ने पीड़ित छात्रा को ईमेल और सोशल मीडिया पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इसके बाद छात्रा की प्रोफाइल फोटो को एडिट करके न्यूड बनाकर धमकी दी।
एक आरोपी ने रख दिया जांघों पर पैर
छात्रा को धमकी दी गई कि अगर वह एक घंटे में यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 पर नहीं आई तो फोटो सभी छात्रों को भेज दी जाएगी। इसी डर से छात्रा हॉस्टल से बाहर आकर बिल्डिंग के पीछे चली गई। इसके बाद एक आरोपी ने उसकी जांघों पर पैर रख दिया। एक ने मुंह में अबॉर्शन पिल डाल दी, जिसे उसने थूक दिया। आरोपी पीड़िता को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद छात्रा के दोस्त उसे वापस हॉस्टल ले गए। पुलिस की ओर से आरोपियों का पता लगाने के लिए कैंपस से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले में पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जींद : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी 25 अक्टूबर से ऑनलाइन रिर्पोट का करेंगे बहिष्कार
जींद में सफाई कर्मचारियों ने किया शहर में प्रदर्शन
हिमालय के इलाक़ों में क्यों ख़तरनाक होता जा रहा है मॉनसून?
मोदी सरकार ने आपदा राहत में दिखाई दरियादिली, हिमाचल सरकार का झूठ हुआ बेनकाब : त्रिलोक कपूर
हरियाणा: दोस्त को दी चिट्टे की ओवरडोज, मौत हुई तो शव को फेंक कर भागा, 4 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार