खेल डेस्क। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला है। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। अब उसे मैच और सीरीज जीतने के लिए अन्तिम दी 58 रन बनाने होंगे। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए थे।
भारत की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम कर कुलदीप यादव इस साल भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पछाड़ दिया है।
इस साल कुलदीप यादव ने अब तक 18 पारियों में 38 विकेट झटक लिए हैं। सिराज ने 15 पारियों में 37 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण चक्रवर्ती 15 पारियों में 31 विकेट लेकर तीसरे, जसप्रीत बुमराह 15 पारियों में अब तक 30 विकेट लेकर चौथे और रवीन्द्र जडेजा ने 21 पारियों में 26 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
इस साल ऐसा रहा है कुलदीप यादव का रिकॉर्ड
साल 2025 में कुलदीप यादव ने टेस्ट की दो मैचों की 4 पारियों में अब तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने इस साल 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में इस साल कुलदीप ने 7 मैचों में 17 विकेट झटके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
झारखंड पुलिस ने इस साल अब तक 266 नक्सली किए गिरफ्तार, 30 ने किया आत्मसमर्पण
मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोलीं
हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित की इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025, सुरक्षा और उत्कृष्टता में हासिल किया सर्वोच्च स्थान
नोएडा में अवैध पटाखों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी
डेनमार्क में हाईटेक खेती और पशुपालन के गुर सीख किसान वीरेन्द्र लुणु लौटा बीकानेर