खेल डेस्क। मध्य क्षेत्र ने खिताबी मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण क्षेत्र को छह विकेट से शिकस्त देकर दलीप ट्रॉफी पर कब्जा किया। मध्य क्षेत्र को अंतिम दिन जीत के लिए केवल 65 रन का लक्ष्य मिला। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य क्षेत्र ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कया। इसके साथ ही वह 11 साल में पहली बार दलीप ट्रॉफी खिताब जीतने में सफल रही।
सेंट्रल जोन ने आखिरी बार साल 2014-15 में दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहां भी फाइनल में साउथ जोन को हराया था। यश राठौड़ को 194 रन की पारी के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं सारांश जैन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। जिन्होंने सीरीज में 136 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट अपने नाम किए।
मैच में साउथ जोन की पहली पारी 149 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में सेंट्रल जोन ने 511 रन बनाकर 362 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 426 रन बना कर 64 रन की बढ़त की। लक्ष्य को सेंट्रल जोन चार विकेट गंवाकर हासिल किया। रजत पाटीदार ने आईपीएल में आरसीबी के बाद दलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र का खिताबी जीत का सूखा समाप्त किया। आरसीबी ने उनकी कप्तानी में ही इस साल पहला आईपीएल खिताब जीता था।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अंबानी से भी बड़े बिजनेसमैन` हैं संतरे की गोली वाले ये बाबा, पूरी खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान
जिस संत की आंखें नहीं, सोचिए उनके कितने पाप.. चंद्रशेखर आजाद ने रामभद्राचार्य पर साधा निशाना!
झारखंड में 5 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश!
'हिंदू-मुसलमान कुछ नहीं होता' कहने वाली हिंदू Insta इन्फ्लुएंसर को यूट्यूबर मेराज ने इस्तेमाल करके छोड़ा, रोते-रोते Video बनाई: बोली- लोग समझाते थे ये जिहादी है!
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव की कहानी