जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस में बैठे बच्चों, महिलाओं तथा अन्य यात्रियों हुए हमले की निंदा की है। हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कृष्णा गौशाला में रहने वाले कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा बस में बैठे बच्चों व महिलाओं तथा अन्य यात्रियों पर किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है।
मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग महिला जो बस में बैठी थी, वो वृद्ध होने के कारण बस से नीचे नहीं उतर सकी और बस के अंदर ही चाय देने की बात कही, जिस पर वहां मौजूद गौशाला स्टाफ ने जो तांडव मचाया उसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। गौ- सेवा व गौशाला की आड़ में ऐसी गुंडागर्दी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मैंने राजस्थान पुलिस के डीजीपी व रेंज आईजी अजमेर से दूरभाष पर वार्ता करके तत्काल दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने व इस गौशाला में रहने वाले कार्मिकों,वाहन चलाने वाले सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने को भी कहा है।
गुंडागर्दी शुरू कर देना नागौर जिले में किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगा
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि किसी भी प्रकार की जन-सेवा, गौ-सेवा बिना जन सहयोग के असंभव है, ऐसे में यदि गौ सेवा करने वालों का लोग मान सम्मान करते है तो उस आड़ में गुंडागर्दी शुरू कर देना नागौर जिले में किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगा।
PC:rajasthan.ndtv
You may also like
जादवपुर विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल 48 घंटे में बंद करें : कलकत्ता हाई काेर्ट
ओवैसी का तीखा हमला- 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर पर क्यों भड़के लोग?
लहंगा-चुन्नी की जिद पर लड़की का हाई-वोल्टेज ड्रामा! 4 मंजिला इमारत पर चढ़कर किया हंगामा, DYSP ने पूरी की डिमांड
'2026 में बंगाल को समृद्धि और शांति लाने वाली सरकार मिले', मां दुर्गा से अमित शाह की प्रार्थना
अलविदा पैंथर्स : अपनी गर्जना से पाकिस्तान में दहशत भर देने वाला मिग-21 इतिहास के पन्नों में दर्ज