जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में हुए अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। प्रियंका गांधी ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर में सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की वजह से कई मरीजों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राज्य सरकार से अपील करती हूं कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस घटना की त्वरित जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
PC:indiatomorrow
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मिशनशक्ति के तहत पालिका की 16 महिला व 28 पुरुष सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
अपना दल कमेरावादी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित
दिल्ली में पैरा एथलेटिक्स: 22 पदक, 10वां स्थान, फिर भी नदारद रहे दर्शक
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी` के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती
रोहित शर्मा से इतनी दिक्कत, BCCI ने शुभमन गिल को जबरन दी कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर के सवालों ने मचाया हड़कंप