मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई के चेंबूर इलाके में शुक्रवार को एक हादसा सामने आया है। यहां बीएमसी का कचरा ट्रक चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके के पास स्थित ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।
चेंबूर पुलिस के मुताबिक, बीएमसी का ट्रक घाटकोपर से सायन की ओर कचरा लेकर जा रहा था। जब ट्रक सिद्धार्थ कॉलोनी के पास पहुंचा तो चालक का ट्रक से संतुलन हट गया और वह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
मुंबई पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
इससे पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 15 अप्रैल को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल हो गए थे। यह हादसा खामगांव-नांदुरा हाईवे पर हुआ, जहां मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी।
इससे पहले, बीते 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 महिलाओं की मौत हो गई थी।
यह हादसा नांदेड़ के आलेगांव शिवरा गांव के पास हुआ था। मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली कुएं में गिर गई। इस हादसे में सात महिलाओं की मौत हो गई थी।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, बचाव कार्य में तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया था। उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा था कि महिलाएं हिंगोली के गुंजगांव की थीं और मजदूरी करती थीं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।
इसके साथ ही बीते महीने 17 मार्च को मुंबई के विले पार्ले में सड़क किनारे सो रहे 55 वर्षीय शख्स को एक जेसीबी ने कुचल दिया था।
--आईएएनएस
एफएम/डीएससी
You may also like
फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने क्यों मांगी माफ़ी, क्या कहा?
अगर खा रहे है चावल और रोटी साथ तो बढ़ा रहें हैं बहुत सी बीमारी,एक्सपर्ट की ये बातें खोल देंगी आंखें
Good Luck Signs : घर से निकलते समय आपके साथ हो जाएं ये 7 चीजें, तो मिल सकता है चारों दिशाओं से लाभ
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर, पॉपुलर अमेरिकी कंपनी ने चीन में अपनी गाड़िया के निर्यात पर लगाई रोक
दिल्ली रात में क्यों तपती भट्टी बन रही? जानें लोगों पर क्या हो रहा इसका भीषण असर, जेब से भी कनेक्शन