रामपुर: बैंक के कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया था लोन
शहजादनगर थाना क्षेत्र के दुर्गनगला गांव निवासी 40 वर्षीय हबीब पेशे से किसान थे। उन्होंने दो साल पहले एसबीआई से बच्चों की पढ़ाई के लिए साढ़े तीन लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन मंहगाई के दौर में वह बैंक की किश्तें नहीं चुका पा रहे थे। लगातार बैंक से नोटिस आने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे। इस दबाव में आकर उन्होंने देर शाम जहर खा लिया। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
परिजनों का बुरा हाल
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया था और शुक्रवार की दोपहर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। दुर्गनगला के प्रधानपति जाफर ने बताया कि कर्ज का दबाव बढ़ने के कारण किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के बच्चों की हालत खराब
किसान की मौत की खबर सुनते ही गांव में लोग जमा हो गए। मृतक की पत्नी और तीनों बेटे का रोरोकर बुरा हाल है। बड़े बेटे समीर, दूसरे बेटे मुजीब, और तीसरे बेटे अदीब सभी अभी पढ़ाई कर रहे हैं, और इस घटनाक्रम के बाद उनकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई है।
The post appeared first on .
You may also like
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप 〥
जया किशोरी का चेहरा इतना ग्लो क्यों करता है? जाने उनकी दमकती स्किन का राज 〥
देशभर के मकान मालिकों के लिये बडी खबर! सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला-क्लिक करके जानें 〥
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना 〥
मैच्योर महिलाओं की अपेक्षाएं: जानें क्या चाहती हैं वे अपने पार्टनर से