Top News
Next Story
Newszop

RBI Udgam: किसी बैंक में लावारिस तो नहीं पड़े आपके दादाजी के पैसे, RBI उद्गम से ऐसे लगाएं पता

Send Push

RBI Udgam: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा हर साल एक एनुअल रिपोर्ट जारी की जाती है जिसमें बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड पैसों के बारे में जानकारी भी दी जाती है। कहीं आपके दादाजी या पिताजी के पैसे भी किसी बैंक के अकाउंट में अनक्लेम्ड तो नहीं पड़े? RBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंकों में करोड़ों रुपये ऐसे हैं जिनपर कोई दावा नहीं करता है और ये अनक्लेम्ड पड़े हुए हैं। इन पैसों को उनके सही उत्तराधिकारी तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही RBI ने उद्गम पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से अपने या आपने किसी रिश्तेदार के पैसों का पता लगा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?


क्या है अनक्लेम्ड पैसा?

कई बार बैंकों में ऐसा पैसा मौजूद होता है जिसपर कोई भी दावा नहीं करता है। RBI के नियमों के अनुसार अगर 10 साल तक किसी अकाउंट में कोई ट्रांजेक्शन न हो तो उसमें मौजूद रकम को अनक्लेम्ड मान लिया जाता है। हर साल RBI द्वारा अपनी एनुअल रिपोर्ट में इन एनक्लेम्ड पैसों की जानकारी दी जाती है। 10 साल हो जाने के बाद बैंकों के अकाउंट से यह पैसा डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA) में ट्रांसफर कर दिया जाता है।


यह भी पढ़ें:


ऐसे क्लेम करें
अगर आपके दादाजी या पिताजी का भी कोई पैसा किसी बैंक के अकाउंट में पड़ा हुआ है तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


स्टेप 1: सबसे पहले RBI उद्गम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां अनक्लेम्ड अमाउंट सेक्शन में जाकर खुदको रजिस्टर करें। यहां अपना मोबाइल नंबर और नाम डालने के बाद सिक्योरिटी कैप्चा डालकर पासवर्ड बना लें। इसके बाद फोन पर आये OTP को दर्ज कर खुदको रजिस्टर कर लें।


स्टेप 2: इसके बाद उद्गम पोर्टल में जाकर खुदको लॉग इन करें। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और सिक्योरिटी कैप्चा डालने के बाद फोन पर आये OTP को दर्ज कर लॉग इन करना होगा।


स्टेप 3: इसके बाद आपको अकाउंट होल्डर का नाम और बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर ID कार्ड में से किसी एक के मुताबिक जानकारी दर्ज करनी है।


स्टेप 4: जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है। अगर अनक्लेम्ड पैसा पड़ा होगा तो इसकी जानकारी आपके कंप्यूटर पर आ जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now