प्रयागराज, 15 मई . सिविल लाइंस पुलिस ने युवक को गोली मारने वाले अपराधी को राजापुर कब्रिस्तान के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया. पकड़े गये युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़ा गया युवक प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली गांव निवासी मोहम्मद अख्तर पुत्र हैदर अली है.
उल्लेखनीय है कि 12 मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के धोबी घाट चौराहे पर शानू नाम के एक व्यक्ति को मोहम्मद अख्तर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार कर घायल करने के बाद फरार हो गया था . पुलिस ने शानू के तहरीर पर थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
हुमा कुरैशी ने OTT प्लेटफार्मों पर वेतन असमानता का मुद्दा उठाया
तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
टूरिस्ट फैमिली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
IPL 2025 के रिस्टार्ट के पहले सुनील गावस्कर ने हार्दिक को लेकर कही ये बात...
बिहारवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत: अगले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट