राजगढ़, 4 जून (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चाठा में बुधवार दोपहर असम रायफल्स जवान छोगमल रुहेला का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिनका 1 जून डय्टी के दौरान तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया था। मंगलवार रात को जवान छोगमल रुहेला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चाठा में लाया गया।
बुधवार को पचोर के महारानी बाग से अंतिम यात्रा शुरु हुई जो बोड़ा होते हुए पैतृक गांव चाठाजागीर पहुंची। अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने शामिल होकर श्रद्वांजलि अर्पित की। अंत्येष्ठि से पूर्व सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया साथ ही ज्येष्ठ पुत्र हर्षित रुहेला ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान चारो ओर अमर रहे छोगमल के नारे गूंजे। जवान छोगमल रुहेला की नियुक्ति 28 सितम्बर 2024 को असम रायफल्य लेखापानी बटालियन में हुई थी। छोगमल के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बने गिल, रन के मामले में गावस्कर को भी पीछे छोड़ा
'मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे', नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला
मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक की ओर शुभमन गिल, भारत ने सात विकेट पर 564 रन बनाए
मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी