– 28 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) द्वारा युवाओं को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में स्टार्टअप, उद्योग, और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. छह सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से महिला पॉलीटेक्निक के सहयोग से भोपाल में निःशुल्क होगा.
जनसम्पर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रवर्तित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में उपयुक्त प्रोजेक्ट का चयन करने और उसे सफलतापूर्वक संचालित करने में सक्षम बनाना है. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा जिससे वे अपने स्टार्टअप को प्रभावी ढंग से शुरू और संचालित कर सकें. प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी भी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदक की योग्यता विज्ञान या इंजीनियरिंग में स्नातक, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा या पीजीडीसीए होना अनिवार्य है. आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.महिलाओं को आयु में विशेष छूट दी जाएगी. इच्छुक युवक और युवतियां 28 अक्टूबर तक मेपकास्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpcost.gov.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण या अतिरिक्त जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9926923001 पर संपर्क कर सकते हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपने करियर को नई दिशा देने और स्वरोजगार के अवसरों को तलाशने का अवसर प्रदान करेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

शहडोल: जर्मनी में मिला फुटबॉल का प्रशिक्षण, मिनी ब्राजील के खिलाड़ी भरेंगे नयी उड़ान

दिल्ली में जल्द होगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर से उड़ा पहला एयरक्राफ्ट, प्रदूषण से लोगों को मिलेगी राहत

प्रोडक्शन कंसर्न के बावजूद ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी के शेयर में तेज़ी, एक माह बाद फिर से आ रहे हैं बायर्स

रूस ने यूरोपीय संघ को घेरा, कहा- 'हम पर लगे प्रतिबंध ईयू के खिलाफ ही कर रहे काम'

रक्षा मंत्री ने जारी किया 'डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल', नई खरीद प्रक्रिया 1 नवंबर से लागू




