जौनपुर, 20 अप्रैल . मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत प्रयागराज से लौट रही कार खाई में पलट गई. हादसे में कार सवार किन्नर की मौत हो गई, जबकि चालक घायल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई कर रही है.
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मूलरूप से आसाम की रहने वाली किन्नर अंजली (30) 15 सालों से सराय रूस्तम गांव की रहने वाली किन्नर शकीला के साथ रह रही थी. किन्नर अंजली रविवार को प्रयागराज से वापस लौट रही थी. पांडेयपुर गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में कार सवार किन्नर अंजली की मौत हो गई. जबकि कोदहूं निवासी ड्राइवर अंबुज मौर्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया है.
—————–
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
अगर आपके हाथ से बार बार गिरती है ये चीजे तो होने वाला है कुछ अशुभ ∘∘
बंदर-तोते का यह उपाय चमका देगा किस्मत. शनिदेव होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे हर मुराद ∘∘
पुण्य नहीं पाप है इन 5 चीजों का दान, राजा भी बन जाता है फकीर. रूठ जाती है मां लक्ष्मी ∘∘
महाभारत युद्ध के पीछे का कारण और श्रीकृष्ण के सुझाव
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर, आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व, एक तो है दैत्यों का राजा‹ ∘∘