शिमला, 16 मई . सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया, जब शिमला-शीलघाट रूट पर चल रही एचआरटीसी बस सरयांज-पिपलुघाट सड़क पर पलट गई. हादसे की वजह बस में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है. हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई और बड़ी जनहानि टल गई.
जानकारी के अनुसार बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी यात्री खतरे से बाहर हैं. इस बस में कुछ स्कूली बच्चे भी सफर कर रहे थे. हालांकि सभी सुरक्षित हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में तकनीकी खराबी आने के बाद चालक ने तेजी से निर्णय लेते हुए बस को नियंत्रित किया और अधिक नुकसान होने से बचा लिया. यदि बस अनियंत्रित होकर नीचे लुढ़क जाती तो भारी नुकसान हो सकता था.
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की त्वरित निर्णय क्षमता और सूझ-बूझ की खुलकर सराहना की है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि बस की यांत्रिक स्थिति की जांच कर यह तय किया जाएगा कि लापरवाही कहां हुई. साथ ही भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
मंत्री ने 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखी आधारशिला
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन से जयपुर-वाराणसी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट, काठमांडू तक भी जुड़ाव संभव
Apple innovation : Apple के फोल्डेबल iPhone में डायनेमिक आइलैंड की जगह आएगा पंच-होल डिस्प्ले
जगदलपुर समाधान शिविर में 10 वार्ड से प्राप्त 346 आवेदनों का हुआ निवारण
Super Exclusive : आवास तो छोड़िए शौचालय भी 'खा' गए घोटालेबाज, नौबतपुर नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष पर विजिलेंस ने कसा शिकंजा