Next Story
Newszop

पंचायत उपचुनावः नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तिथि

Send Push

– नौ जुलाई को होगी नाम निर्देशन पत्रों की जांच

भोपाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन 2025 (पूर्वार्द्ध) के घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज (मंगलवार को) अंतिम तिथि है। नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा (जाँच) बुधवार, 09 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीकों के आवंटन की प्रक्रिया 11 जुलाई को होगी। मतदान (यदि आवश्यक हो तो) 22 जुलाई को होगा।

जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, पंच पद के लिए मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 22 जुलाई को ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद हो जाएगी। इसी क्रम में सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की जाने वाली मत्तों की गणना 26 जुलाई को होगी। इसी प्रकार सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा और जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 26 जुलाई को किया जाएगा।

पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा और विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित जिलों द्वारा 31 मार्च2025 तक की स्थिति में जिले में रिक्त पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के पदो के निर्वाचन के लिए पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 01 जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर पुनरीक्षित कर, उनका अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। अब पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2025 (पूर्वार्द्ध) इन्ही मतदाता सूची के आधार पर सम्पन्न कराये जाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now