मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मां विंध्यवासिनी धाम में चल रहे नौ दिवसीय विंध्य महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को विधायक छानबे रिंकी कोल ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. उनके साथ कोआपरेटिव चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार मौजूद रहे.
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ के कलाकार अमरनाथ शुक्ला, सूफिया बेगम, बद्री कवि और पतालू यादव ने देवी गीत और भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. संस्कृति विभाग के रामनारायण यादव, सुरेश मौर्या, देवी प्रसाद, विनय मधुकर और भदोही के रमेश भंवरा लोकगीत समूह ने भी अपनी मनभावन प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय बना दिया.
शिव इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कजरी देवीगीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विंध्याचल की छात्राओं ने लक्ष्मण शक्ति प्रसंग का अद्भुत मंचन कर खूब वाहवाही लूटी.
मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को विधायक रिंकी कोल और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार
IND vs WI 1st Test: बंदूक की तरह उठाया बल्ला और जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ Dhruv Jurel का खास सेलिब्रेशन
दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, दिवाली से पहले मिली राहत
भोजपुरी सिनेमा की नई धुन: अक्षरा सिंह का 'चल जाईब मायके' गाना लाएगा रोमांच!
लद्दाख में स्थिति अब नियंत्रण में, पिछली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण : कविंदर गुप्ता