जयपुर, 23 अप्रैल . प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अगले सप्ताह प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बाडमेर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी तो वहीं मंगलवार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह राज्य के कुछ भागों में हीट वेव चलने की सम्भावना है. बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 40 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. फिलहाल कुछ दिन तापमान में उतार-चढाव का दौर देखने को मिल सकता है.
जयपुर का पारा गिरा
जयपुर के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में बुधवार को दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली. कुछ जगहों धूल के गुब्बार भी देखे गए. जयपुर के दिन के तापमान में 0.3 डिग्री और रात के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को जयपुर का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जयपुर का अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 43.6
श्रीगंगानगर 42.6
जैसलमेर 42.5
वनस्थली 42.1
कोटा 42
चित्तौड़गढ 42
चूरू 41.7
पिलानी 41.7
बीकानेर 41.6
—————
/ राजेश
You may also like
ब्यावर में हिन्दू लड़कियों को फंसाने वाले गैंग का पर्दाफाश
मैनपुरी में हत्या और गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की साजिश
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ♩
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ♩
IPL 2025: आउट ही नहीं थे फिर भी खुद से मौदान के बाहर चले गए ईशान, फैंस ने लगा दी क्लास...