कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के न्यूटाउन स्थित गीताांजलि बस स्टैंड पर सोमवार सुबह कई जगहों पर खून के धब्बे पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह क्षेत्र आमतौर पर सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में जाना जाता है, जहां बड़ी संख्या में कार्यालयकर्मी और स्थानीय लोग आते-जाते हैं। इस असामान्य दृश्य को देखकर लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों और ऑफिस जाने वाले यात्रियों ने जब बस स्टैंड की ज़मीन पर फैले गाढ़े खून के धब्बे देखे, तो उनके मन में सवाल उठने लगे क्या यहां कोई आपराधिक वारदात हुई है? क्या किसी की हत्या की गई? कहीं रात के अंधेरे में किसी को गंभीर रूप से घायल तो नहीं कर दिया गया?
सूचना मिलते ही टेकनोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खून इंसान का है या किसी जानवर का। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संभव है कि किसी युवक को तपेदिक (टीबी) की शिकायत हो और उसी ने बस स्टैंड पर खून की उल्टी की है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
बिहार में धड़ाधड़ मर्डर पर NDA में बवाल, चिराग ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कानून-व्यवस्था को बताया ध्वस्त
'शुभमन में विराट की झलक...' पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान, कोहली से की गिल की तुलना
पूरी तरह सील होगा राजस्थान का ये जिला! चारों मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगेगी तीसरी आंख, 24x7 तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता
बूंदी में अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, बजरी माफिया धर्मराज गुर्जर गिरफ्तार
विजय सेतुपति और पुरी जगन्नाथ का नया प्रोजेक्ट शुरू