New Delhi, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े में आज दिल्ली सचिवालय से स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है.“ Chief Minister ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में टीबी की आधुनिक जांच के लिए 40 ट्रूनेट मशीनें, 10 पैथोडिटेक्ट मशीनें और 27 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें उपलब्ध कराई. अंगदान के लिए डिजिटल पोर्टल और नेहरू बाल चिकित्सालय में नया जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) शुरू किया गया.
Chief Minister ने बताया कि इसके साथ ही 11 नई कैट्स एंबुलेंसें भी जनता की सेवा में समर्पित की गईं. ये सभी पहलें दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगी और हर नागरिक को बेहतर-आधुनिक इलाज का भरोसा देंगी. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने नर्सों की स्थायी नियुक्ति, सैकड़ों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना, अत्याधुनिक जांच मशीनों की व्यवस्था और बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग अभियान के माध्यम से पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं को जन–जन तक पहुंचाया है.”
Chief Minister ने कहा, “सेवा पखवाड़ा दिल्लीवासियों के लिए हर दिन नई सौगातें लेकर आ रहा है. आज दिल्ली सचिवालय से शुरू हुई ये स्वास्थ्य सुविधाएं इलाज को और सरल व सुलभ बनाएंगी और हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का नया संबल जोड़ेंगी. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
भारतीय स्वाभिमान को शिखर तक पहुंचाने का संकेत है भारत माता का चित्र वाला सिक्का: बिरेन्द्र
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी