पुलिस ने राजस्थान से नशा ला रहे दो आरोपी पकड़े हिसार, 24 अप्रैल . नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नशा निरोधक पुलिस टीम ने राजगढ़ रोड हाइवे से ट्रक सवार दो व्यक्तियों को काबू कर 76.90 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर राजगढ़ रोड पर गांव मुकलान के पास नाकाबंदी की. कुछ समय बाद सिवानी की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक को रुकवाकर ट्रक सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के तेवता निवासी केवल कुमार और दूसरे में अपना नाम टोका ढाकासनी निवासी आजाद बताया. डीएसपी कमलजीत की मौजूदगी में बंद बॉडी ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में टायरों के नीचे 6 प्लास्टिक के कट्टो में 76.90 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद डोडा चूरापोस्त और ट्रक को कब्जे में लेकर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ आजाद नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये बरामद डोडा पोस्त राजस्थान से लेकर आए हैं. आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
/ राजेश्वर
You may also like
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय, ऐसे करें इसक उपयोग ♩
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे ♩
बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है, जो इन 4 बातों का पता कभी भी दूसरों को नहीं चलने देता है ♩
चाणक्य नीति: पति के लिए भाग्यशाली महिलाएं
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका, फिर देंखे इसका चमत्कार ♩