हुगली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुचुड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड स्थित दासपाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह डस्टबिन से एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नगरपालिका के सफाईकर्मी रोज़ाना की तरह जब सुबह डस्टबिन साफ कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक काले रंग की प्लास्टिक थैली पर पड़ी। थैली के अंदर मानव खोपड़ी और कंकाल के अन्य अवशेष दिखाई दिए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चुचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आसपास के स्थानीय निवासियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इलाके में हाल ही में किसी मौत की जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कंकाल बाहर से लाकर तो नहीं फेंका गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना