New Delhi, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी को अखिल Indian कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अखिल Indian कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक दत्त, प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज और जिला अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया. सुरेश चौधरी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की कार्यशैली और कांग्रेस की विचारधारा में आस्था रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
सुरेश चौधरी देवली विधानसभा के संगम विहार-ए वार्ड से पूर्व निगम पार्षद रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में इस मौके पर वरिष्ठ नेता जगजीवन शर्मा, चन्द्रकांत गिरी, अनिरुद्ध शर्मा भी मौजूद रहे. देवली विधानसभा से सुरेश चौधरी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हुए, जिनमें आधी से ज्यादा महिलाओं की संख्या रही.
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा, आदर्शों और नीतियों पर विश्वास जताते हुए सुरेश चौधरी ने कांग्रेस का दामन थामा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हालात किसी से छिपे नही है और आज हमें एकजुट होकर लोगों का वोट लेकर उनके साथ धोखा करने वाले लोगों के साथ सीधी लड़ाई लड़नी है.
अभिषेक दत्त ने कहा कि सुरेश चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के फैंसले का हम स्वागत करते है, जिन पर शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति के बाद ही उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है. सुरेश चौधरी का लोगों से जुड़कर उनकी सेवा करने का लम्बा अनुभव है, वे 2017-22 के बीच निगम पार्षद रहे और आज दिल्ली में जो माहौल सत्ताधारी भाजपा ने बिगाड़ दिया है वह सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि 11 वर्ष दिल्ली की सत्ता में रहने वाले भी आज अपने शासनकाल की नाकामियों पर सवाल उठा रहे है.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

CBIC Vacancy 2025: 10वीं पास-ITI वालों के लिए कस्टम डिपार्टमेंट में निकली सरकारी नौकरी, ₹92000 तक मिलेगी सैलरी

Lower Circuit Share: 20% का लोअर सर्किट... चढ़ते बाजार में क्यों फिसल गया यह शेयर, इस साल आधी रह गई कीमत

सम्राट चौधरी के बयान पर मीसा भारती का पलटवार, कहा- तेजस्वी अकेले ही एनडीए पर भारी

फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉक्टर गिरफ्तार

एशेज से पहले आग उगल रहे मिचेल स्टार्क, खतरनाक यॉर्कर से 'तोड़ा पैर', VIDEO देख कांपने लगेंगे अंग्रेज!




