Next Story
Newszop

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जबरदस्त छलांग

Send Push

नई दिल्ली, 12 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का असर आज घरेलू शेयर बाजार में साफ-साफ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत जोरदार मजबूती के साथ हुई. बाजार खुलने के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है, जिसके कारण सुबह 10 तक ही ये दोनों सूचकांक लगभग तीन प्रतिशत की मजबूती हासिल कर चुके थे. हालांकि इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण इन दोनों सूचकांकों की चाल में थोड़ी गिरावट भी आई. पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 2.82 प्रतिशत और निफ्टी 2.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, जियो फाइनेंशियल, अडाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 6.53 प्रतिशत से लेकर 4.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, सन फार्मास्युटिकल्स और सिप्ला के शेयर क्रमशः 4.69 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे.

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,530 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 2,349 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 181 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर सिर्फ एक शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और सिर्फ दो शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.

बीएसई का सेंसेक्स आज 1,349.33 अंक की जोरदार छलांग लगा कर 80,803.80 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी का रुख बन गया. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब यह सूचकांक 2,376.18 उछल कर 81,830.65 अंक तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद हुई मामूली मुनाफा वसूली के कारण इस सूचकांक की चाल में कुछ देर के लिए गिरावट का रुख भी बनता हुआ नजर आया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 2,236.96 अंक की तेजी के साथ 81,691.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 412.10 अंक उछल कर 24,420.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक यह सूचकांक 700 अंक से भी अधिक की छलांग लगा कर 24,737.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के दबाव में इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 688.55 अंक की तेजी के साथ 24,696.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 79,454.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 265.80 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,008 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.

—————

/ योगिता पाठक

Loving Newspoint? Download the app now