मोहम्मद सिराज ने लिए 3 विकेट
अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और लंच तक मेहमान टीम ने केवल 90 रनों पर 5 विकेट खो दिए. Captain रोस्टन चेज 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज के Captain रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले Batsman ी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए और विंडीज टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए. सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (00), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (08) को अपना शिकार बनाया.
इसके बाद शाई होप (26) ने चेज के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 5वाँ झटका दिया. होप के आउट होने के बाद लंच की घोषणा कर दी गई.
भारत की ओर से सिराज ने 3, बुमराह और कुलदीप यादव ने 1- 1 विकेट लिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
देश मजबूत नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित : केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह
IND vs WI: टेस्ट में अक्सर ऐसी विकेट... नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के फैन हुए मोहम्मद सिराज, दिल खोलकर रख दिया
मूर्ति विसर्जन के दौरान चंबल नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दाे बच्चाें की माैत, एक लापता
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूटी हादसे का वीडियो, यूजर्स में बहस तेज
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में` ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां