रांची, 19 अप्रैल . झारखंड के अधिकांश जिलों में दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास हो रहा है. रांची में मौसम के मिजाज में देखते ही देखते बदल जा रहा है. यहां तेज धूप के बीच आसमान में काले बादल बन रहे हैं और अचानक झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शुक्रवार को कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार
राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल माह में कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार था. पिछले वर्ष 24 अप्रैल को गोड्डा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार था, जबकि इस वर्ष 19 अप्रैल को तापमान 25.5 डिग्री है. इसके अलावा पिछले वर्ष 24 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में लू चल रही थी. वहीं इस बार पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में तापमान 34.6 डिग्री है.
10 जिलो में तापमान था 40 डिग्री के पार
वर्ष 2024 में झारखंड के 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार था. इनमें पूर्वी सिंहभूम में 43.7 डिग्री, पलामू में 41.2 डिग्री, देवघर में 41.1 डिग्री, गढ़वा में 41.1 डिग्री, जामताड़ा में 41.9 डिग्री, पाकुड़ में 43.4 डिग्री, सरायकेला-खरसावां में 43.4 डिग्री,साहिबगंज में 41.4 डिग्री,सिमडेगा में 40.2 डिग्री और
पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस था.
वहीं शनिवार को रांची में तापमान 32.4, जमशेदपुर में 34.6, डालटेनगंज में 39.6 और बोकारो में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
मथुरा में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, सहेली हिरासत में
Travel Tips: गर्मी के मौसम में स्विट्जरलैंड में होने का एहसास कराएगा ये हिल स्टेशन, बना लें पार्टनर के साथ घूमने का प्लान
रात को सोने से पहले अजवाइन खाएं, पाचन से लेकर इन बीमारियों तक मिलेगा आराम
देश के करोड़ों पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, EPS पेंशन 1,000 से बढ़ाकर 7,500 रुपये करेगी सरकार?
'झील, पहाड़, बादल, ठंडी हवाएं और जंगल' वीडियो में देखें राजस्थान की वो जगह जहां सिर्फ 5000 में घूम सकते हैं ये सब