गुवाहाटी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी के दातालपारा गांधी पथ इलाके में हाथीगांव पुलिस थाने की टीम ने अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन जब्त की है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हातीगांव पुलिस ने अभियान के दौरान 28 हेरोइन से भरे कंटेनगर ज़ब्त किए। साथ ही धुबड़ी के कासेम अली और फूलचंद अली नामक दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
दोनों तस्करों द्वारा एक किराए के घर में रहते हुए हेरोइन का कारोबार चलाने की बात सामने आयी है। पूछताछ में पता चला है कि हेरोइन को कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर से लाया गया था।
जब्त ड्रग्स का वजन लगभग 340 ग्राम बताया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये होने की जानकारी पुलिस ने दी है। घटना के संदर्भ में हाथीगांव पुलिस की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
मपः आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान समाज में जनस्वास्थ्य चेतना को देते हैं नई दिशा :शुक्ल