जालौन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दिनदहाड़े एक सनसनीखेज और हैरतअंगेज वारदात सामने आई है, जहाँ अज्ञात बाइक सवारों ने एसबीआई बैंक के एक शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट और अभद्रता की। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के देवनगर चौराहे के पास की है। जानकारी के अनुसार, एसबीआई बैंक के जालौन शाखा के ब्रांच मैनेजर ईश्वर दयाल अपनी निजी कार से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी कार को रोका। बताया जा रहा है कि बाइक सवार पहले से ही मैनेजर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने न केवल कार रोकी, बल्कि बेरहमी से मैनेजर को कार के अंदर से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने उन पर जमकर लाठियों और हाथों से हमला बोल दिया। लेकिन, आसपास के लोगों के जमा होने और शोर मचाने के बाद हमलावर युवक अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
ब्रांच मैनेजर ईश्वर दयाल ने बताया, कि एक अपने काम से जा रहा था कि तभी कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मौके के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मैनेजर और मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मामला गंभीर है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर होगा बंद, संसद में बिल होगा पेश
Rajasthan: एक तरफ जीजा साली और एक तरफ पति, फिर आना पड़ा पुलिस को, लेकिन तब तक हो गया....
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानी और दूरˈ करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले
हरियाणाः अध्यापिका की मौत की जांच सीबीआई को, एक सप्ताह से नहीं हुआ अंतिम संस्कार
मुगल रोड पर पीर की गली के पास भारी भूस्खलन के बाद यातायात स्थगित