लखनऊ, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में sunday देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने Monday को बताया कि बीती रात sunday को सूचना मिली गंगानगर अमौसी के पास स्थित बिग बॉस्केट के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चालक गाड़ी के अन्दर घायलावस्था में पड़ा है, जिसे तत्काल एबुंलेस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की पहचान सरोजनी नगर के अनौरा निवासी अभिनव (24) के रूप में हुई है. प्रथमदृष्टया जानकारी में पता चला है कि मृतक (यूपी ईसी 2220) कार से हाइवे की ओर से अनौरा की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार चला रहे युवक अभिनव की मौत हो गई.
——————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒

दिनभरˈ पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒

कमˈ जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी﹒

रोजˈ खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम




