देहरादून, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए तमिलनाडु से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने मैट्रिमोनियल साइट और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से 62 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी।
स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जनपद नैनीताल निवासी शिकायतकर्ता ने स्वयं का मैट्रीमोनियल साइट पर एकाउण्ट होने की बात कही। साइट पर एक अन्जान युवती का मैसेज आए और बाद में व्हाटसप पर मैसेज कालिंग कर बातचीत की।
युवती ने बताया कि उसका कम्बोडिया में कपड़ाें का व्यापार है। कुछ दिन बात होने के बाद ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी में निवेश किये जाने की बात कही गयी। शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाए गये और उनसे 62 लाख 50 हजार की ठगी कर दी गई।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ ने अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा मिश्रा व विवेचना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊं परिक्षेत्र, रूद्रपुर अरूण कुमार के सुपुर्द की।
विवेचना में घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों, व्हाट्सएप खंगालने के बाद बेलमुरगन, जिला त्रिपुर, तमिलनाडु का नाम सामने आया। आरोपित की तलाश करते हुए तमिलनाडू पुलिस की मदद से कोयंबटूर तमिलनाडू में उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपित सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
पंजाब : सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी ने बेटे को मारी गोली, हमले में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल
चीन : पहले पांच महीनों में तकनीकी नवाचार और विनिर्माण विकास के लिए छह खरब 30 अरब युआन से अधिक कर कटौती, शुल्क कटौती और कर रिफंड
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, तेज बारिश के बाद प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह : सुरेंद्र पॉल
राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता : नीरज कुमार
चीन और एससीओ सदस्य देशों के बीच 2024 में व्यापार की मात्रा पांच खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक