नालंदा, बिहारशरीफ, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के एकंगरसराय थानाक्षेत्र के अंतर्गत चम्हेरा गांव में सोमवार की सुबह छापामारी अभियान के तहत अवैध हथियार बरामद किया गया है। एसटीएफ के माध्यम से एकंगरसराय थाना को सूचना मिली कि ग्राम-चम्हेरा थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा के विकेश कुमार उर्फ सप्पु पिता सुरेन्द्र प्रसाद एवं रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर के घर में अवैध हथियार एवं गोली रखा हुआ हैं।
सूचना पर एसटीएफ और जिला बल के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी की गयी, जिसमें ग्राम चम्हेड़ा के विकेश कुमार उर्फ सप्पु के घर से 315 बोर का एक देशी राईफल व 315 बोर का 12 जिंदा कारतूस बरामद हुआ एवं रजनीश कुमार के घर से उनके सहोदर भाई हर्षित कुमार पिता श्रवण ठाकुर के कमरे से 315 बोर का छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इस संबंध में एकंगरसराय थाना कांड संख्या-159/25 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।अनुसंधान के क्रम में आज सुबह ग्राम चम्हेड़ा से रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त में विकेश कुमार उर्फ सप्पु पिता सुरेन्द्र प्रसाद सा०-चम्हेड़ा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर सा०-चम्हेडा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।
हर्षित कुमार पिता श्रवण ठाकुर सा०-चम्हेड़ा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा। छापामारी अभियान में 315 बोर का एक देशी राईफल तथा 315 बोर का 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सरकार ने बंद किए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नदियाें में जा रही गंदगी : अखिलेश यादव
उद्योगों का सर्वेक्षण निष्ठा के साथ पूरा करें पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता : हर्षिका सिंह
मुख्यमंत्री याेगी पहुंचे धर्मपाल सिंह के गांव, मां के निधन पर जताई शोक संवेदनाएं
छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाले में 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश