– फरार आरोपित 30 दिन में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की जाएगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर
मुरादाबाद, 25 अप्रैल . मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे सिपाही मोनू आर्य के सम्पत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने शुक्रवार को उसके गांव पहुंचकर मुनादी कराई.
मूंढापांडे क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी ने आरोपित सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था. पीड़ित किशोरी ने बताया था कि भगतपुर थाना क्षेत्र के मिलक मेवाती निवासी सिपाही मोनू सीतापुर में तैनात है. आरोप है कि उसने जुलाई 2019 में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद 2021 में सिपाही पद पर भर्ती होने के छह माह बाद आरोपित पीड़िता के घर
26 व 28 अप्रैल 2021 को आया और फिर से यौन शोषण किया. इसके बाद आरोपित शादी करने से मुकर गया.
पुलिस ने बीते जनवरी में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म में केस दर्ज किया था. शुक्रवार को मूंढापांडे पुलिस मिलक मेवाती गांव पहुंची. आरोपित मोनू के घर कुर्की नोटिस चस्पा कर लाउडस्पीकर से मुनादी कराई. थाना मूंढापांडे प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि फरार आरोपित 30 दिन में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मीडिया का बड़ा एक्शन, अब न क्रिकेट मैच, न टीवी शो, न फिल्में
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⤙
After Hyderabad Defeat, MS Dhoni Admits: “We Fell 15-20 Runs Short”
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा! खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ⤙