रोहतक, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मंत्री व किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने रविवार काे महम विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया और अधिक बारिश होने से किसानों की नष्ट फसल का जायजा लिया। उन्होंने करीब एक दर्जन गांवों में खेतों में कई-कई फुट पानी भरा हुआ देखा। किसान नेता फरमाणा, बेडुआ, बड़ाली, कई भैणी, सैमन आदि गांवों में किसानों से मिले और उनकी नष्ट फसल को देखा।
कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की और महम के एस.डी.एम. से भी बात की ताकि किसानों के खेतों से पानी की शीघ्र निकासी हो सके और विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों की बारिश से नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा दिलवायागें। कल सोमवार पूर्व मंत्री सुबह रोहतक के उपायुक्त को मिलकर महम क्षेत्र के किसानों के नुकसान का ब्यौरा देकर किसानों की तुरन्त सहायता उपलब्ध करवायेगे। कई गांवों की हालत बहुत ज्यादा खराब थी उन्हें तुरन्त सहायता की जरूरत है। बैडवा गांव के सरपंच सुभाष व पूर्व सरपंच राजमल सहारण ने पानी से बर्बाद फसल को दिखाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा देना चाहिए।
पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा के साथ दीपक किलोई, सत्यवान मोर, राजकिशन बल्हारा भराण, वेद प्रकाश, गौरव हुड्डा एडवोकेट, रविनद्र, मंगत, साधुराम ठेकेदार, देवेन्द्र हुड्डा, रामबीर, बलवंत फौजी, दलीप सिंह हुड्डा, रामबीर, बलवंत फौजी, दलीप सिंह हुड्डा व समुन्द्र सिंह भी बर्बाद फसल को मुआयना करने गये थे। किसान नेता ने कहा कि वह महम क्षेत्र के किसानों की फसल के नुकसान को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर हर संभव मदद करायेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे
ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले मोहित सूरी को सुर-ताल की समझ नहीं, कहा- मेरे लिए संगीत सिर्फ एक एहसास
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता नेवा प्रशिक्षण केंद्र का करेंगे उद्घाटन
सीओ ऋषिका सिंह के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कांवड़ यात्रियों की पैर की मालिश करते वीडियो वायरल, डांस भी किया
चप्पल निकालते वक्त नदी में बह गया युवक, रील बनाने के चक्कर में चली गई जान