लखनऊ, 28 अप्रैल . मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की सात से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का घरेलू सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियाें में आग लग गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक-एक कर करीब 70 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग के चलते लोगों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला और गृहस्थी जलकर राख हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लगी और फिर कई झाेपड़ियाें काे चपेट में लती चली गई.
सीएफओ ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. घटना की जानकारी पर एसडीएम और थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
ये बात ठीक नहीं... पहलगाम हमले पर नेताओं के बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, दी ये नसीहत
Forget 'Mirzapur'! Prime Video's 'The Family Man' Wins Hearts with 8.7 IMDb Rating
चचेरे भाई जिस शख्स की हत्या के आरोप में काट रहे थे जेल, 17 साल बाद पुलिस को वह मिला जिंदा ⤙
देश विरोधी नारा लगाने वाले राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : प्रेम कुमार
'तेनाली राम' में कुणाल करण कपूर की एंट्री