गाजियाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने रविवार को
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर एवं चार राज्यों की करीब 6, करोड़,84लाख 80हजार 962 रुपये की धोखाधड़ी की कुल 7 घटनाओं का खुलासा किया है। साथ ही 6 लाख रुपये नगद, 01 मोबाइल फोन, 04 एटीएम, 02 चेकबुक, 05 चेक, 02 मोहर बरामद किये हैं।
एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि अंकित रस्तोगी निवासी इन्दिरापुरम गाजियाबाद के साथ क्रिप्टो करेन्सी में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर एक करोड़,82लाख 68हजार 090 रुपये की साइबर फ्राड की घटना हुई थी। यह घटना किरन नाम की लड़की ने फेसबुक पर वादी से दोस्ती कर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ कर वेबसाइट https://coinex-vip2.com पर CoinEx से मिलता जुलता एप बनाकर क्रिप्टो करेन्सी में निवेश के बहाने साइबर ठगी की घटना की गई । अंकित रस्तोगी ने 18जुलाई को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया था।
इस मामले में सुमित जिन्दल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उनका एक गैंग है, जिसके सदस्य लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये व्हाट्सएप ग्रुपों से जोड़कर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट https://coinex-vip2.com व Coinex-VIP2.com में अकाउन्ट खुलवाकर क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश के बहाने रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर फ्रॉड की घटना करते हैं । इनके गैंग में महिलाओं द्वारा फेसबुक पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें विश्वास में लेकर क्रिप्टो/शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक मुनाफा का प्रलोभन दिया जाता है । इस तरह विश्वास में लेकर लोगों का क्रिप्टो/शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट में ट्रेडिंग खाता खुलवाकर उनसे इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराये जाते हैं ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
Demon Slayer: Infinity Castle ने जापान में बनाया नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
50 की उम्र के बाद शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत? वैज्ञानिकों ने तो चौकाने वाला खुलासा कर दिया!
BAN vs PAK: परवेज़ इमोन का अर्धशतक और गेंदबाज़ों का जलवा, बांग्लादेश ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तेजस्वी यादव बोले- नीतीश सरकार की सुशासन की छवि का पर्दाफाश, आपराधिक घटनाओं और भ्रष्टाचार ने सच्चाई खोल दी
बिहार में नीतीश सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध : शंभू शरण पटेल