रांची, 3 मई .
संगठन सृजन अभियान सह संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर रांची के इरबा स्थित अब्दुल रज्जाक अंसारी मेमोरियल के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई. शनिवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पार्टी के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद ने कहा कि देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां हमें कड़े फैसले लेने होंगे. हमारे हक की सत्तासीन सरकार हकमारी कर रही है. जनता को मुगालते में रखकर भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. हमें संविधान को अक्षुण रखना है चाहे इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पडे.
संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं : कमलेश
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसे देश की जनता देख रही है. बाबा साहब को भरी संसद में अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज दबाई जा रही है और जनप्रतिनिधियों को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अराजक स्थिति में पहुंचा दिया गया है. इस व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है और यह जन सहयोग से ही संभव है. इसके लिए जनता के बीच जन जागरण अभियान चलाना होगा.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि देश का मूल स्वरूप खतरे में है. देश धर्मनिरपेक्षता के जिस आधार पर खड़ा है उसे खिसकाने की कोशिश की जा रही है. पहले जब धार्मिक विद्वेष होता था तब सरकार उसे दूर करती थी, लेकिन अब तो सरकार ही यह विद्वेष फैलाने में लगी है. ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की इस कोशिश को नाकाम करें नहीं तो देश में लोग एक दूसरे को शक की नजर से देखने लगेंगे लगेंगे.
कार्यक्रम को पार्टी के विधायक राजेश कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंजूर अहमद अंसारी और राजीव रंजन प्रसाद ने भी संबोधित किया है.
कार्यक्रम में अजय नाथ शाहदेव सतीश पौल मुंजनी, रियाज अंसारी, बेलस तिर्की, एनुअल हक, शाहिद रिजवान सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
घर पर कभी न लगाएं ये पौधा, वरना परिवार पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव. फिर तिजोरी हो जाएगी खाली 〥
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य 〥
परिवार में किसी की मौत के बाद सिर मुंडवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते सही कारण 〥
पत्नी के लिए असहनीय बनते हैं ये पति: आचार्य चाणक्य की सलाह
मंगलवार को हनुमानजी को प्रसन्न करने के उपाय